EMRS Teacher Recruitment 2023, Application Started on 09/05/2023 – एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अंतर्गत अतिथि शिक्षकों के अनेक पदों पर निकली भर्ती APPLY NOW FREE

EMRS Teacher Recruitment 2023 – APPLY NOW FREE

EMRS Teacher Recruitment 2023, Application Started on 09/05/2023 – एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अंतर्गत अतिथि शिक्षकों के अनेक पदों पर निकली भर्ती APPLY NOW FREE

EMRS Teacher Recruitment 2023 – भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा शत-प्रतिशत पोषित तथा छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम संस्थान समिति रायपुर द्वारा जिला राजनांदगांव में जिला स्तरीय समिति के अधीन संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (Eklavya Model Residential School/EMRS) हेतु शिक्षकों / कर्मचारियों (Teachers and Staffs) की पूर्ति के लिए ‘अतिथि शिक्षक’ (Guest Teacher) के पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया दिनांक 08.06.2023 को शाम 5:00 बजे तक चालु रहेगी ।

यह सूचना छत्तीसगढ़ जिला राजनांदगांव के अधिकारिक वेबसाइट (Official Website) https://rajnandgaon.nic.in/ द्वारा Download किया गया है, जिसका लिंग आपको आर्टिकल के अंत में मिलेगा

CG EMRS Recruitment 2023 से संबंधित सभी जानकारी जैसे की शैक्षिक योग्यता (eligibility criteria), आयु सीमा (age limit), आवेदन शुल्क (application fee), वेतन (salary), आवेदन प्रक्रिया (application process), चयन प्रक्रिया (selection process), विभागीय विज्ञापन (Official Notice) का लिंक आपको नीचे दिया गया है।

BOKA NEWS POINT मे आपको रोजगारी से जुड़ी सभी जानकारी समय पर प्राप्त कराई जाती हैं, इसलिए समय पर सारी जानकारी पाने के लिए हमारे WHATSAPP GROUP को JOIN करें –

WHATSAPP LINK 1

WHATSAPP LINK 2

Department Name
  • भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय
Post Name
  • अतिथि शिक्षक’ (Guest Teacher)
 Total Post
  • as per requirement 2023
 Application Mode
Category
  • CG EMRS Recruitment 2023
Join Whatsapp
Last Date
  • 08-06-2023
Official website

EMRS Recruitment Important Dates –

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि (Application Start Date) – 09/05/2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि (Application Last Date) – 08/06/2023

CG Teacher Recruitment Age Limit –

  • न्यूनतम आयु सीमा (Minimum Age Limit) – 21 वर्ष

  • अधिकतम आयु सीमा (Maximum Age Limit) – 65 वर्ष

  • हालांकि, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों और प्रासंगिक अनुभव वाले उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट है।

CG Vyapam Teacher Bharti 2023

CG EMRS Teacher Recruitment 2023 Education Qualification –

TGT:-

  • न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एनसीईआरटी के रिजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन से संबंधित विषय में 04 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स या संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री।
  • TGT (हिन्दी) – स्नातक में एक विषय हिन्दी होना चाहिए।
  • TGT (अंग्रेजी) स्नातक में एक विषय अंग्रेजी होना चाहिए।
  • TGT (कला एवं काफट शिक्षक ) ललित कला (Fine Art ) में स्नातक होना चाहिए।

या

  • हायर सेकेण्ड्री सर्टिफिकेट के साथ किसा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से ललित कला / पेटिंग / ड्राईंग और पेंटिंग में न्यूनतम 05 वर्ष का पूर्णकालिक डिप्लोमा हो ।
  • TGT (गणित अंग्रेजी माध्यम) मुख्य रूप से गणित भाषा के साथ दूसरे विषय के रूप में भौतिकी, रसायन विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्प्यूटर विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी।
  • TGT (संस्कृत) स्नातक में एक विषय संस्कृत होना चाहिए।

PGT:-

  • न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एनसीईआरटी के रिजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन से संबंधित विषय में 02 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स या संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री।
  • PGT ( राजनीति विज्ञान) – राजनीति में स्नातकोत्तर उपाधि धारक हो। स्नातक स्तर पर भी राजनीति विषय होना चाहिए
  • PGT (भूगोल) – भूगोल में स्नातकोत्तर उपाधि धारक हो। स्नातक स्तर पर भी भूगोल विषय होना चाहिये।
  • PGT (अर्थशास्त्र ) – इकोनोमिक्स / एप्लाईड इकोनोमिक्स / कबजनेस इकोनोमिक्स में स्नातकोत्तर उपाधि धारक हो। स्नातक स्तर पर भी इकोनोमिक्स विषय होना चाहिये।
  • PGT (समाजशास्त्र) समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर उपाधि धारक हो। स्नातक स्तर पर भी समाजशास्त्र विषय होना चाहिये।
  • PGT (हिन्दी) हिन्दी साहित्य में स्नातकोत्तर उपाधि धारक हो। स्नातक स्तर पर भी हिन्दी विषय होना चाहिये।
  • PGT (गणित) – गणित या एप्लाईड गणित में स्नातकोत्तर उपाधि धारक हो। स्नातक स्तर पर भी गणित विषय होना चाहिये।
  • PGT (संस्कृत) – संस्कृत में स्नातकोत्तर उपाधि धारक हो। स्नातक स्तर पर भी संस्कृत विषय होना चाहिये ।
  • PGT (विज्ञान) – बॉटनी,/ जियोलॉजी,/ लाईफ सांइस / बायो साईस / जेनेटिक्स / माईको बायोलाजी / बायो टेक्नोलाजी / मॉलिक्यूलर बायो / प्लांट फिजियोलॉजी में स्नातकोत्तर उपाधि धारक हो स्नातक स्तर पर भी बॉटनी एवं जिलोलॉजी विषय होना चाहिए।
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी. एड या समकक्ष डिग्री।

CG EMRS Teacher Recruitment 2023 Selection Process –

  • जिला समितियों के अधीन विद्यालय के लिए प्राप्त आवेदनों का परीक्षण उपरांत पात्र अभ्यर्थियों का शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के आधार पर मेरिट तैयार कर पदवार शिक्षकों का एक पैनल तैयार करेगी। यदि आवश्यक हुआ साक्षात्कार आयोजित कर शैक्षणिक मूल्यांकन के साथ साक्षात्कार के अंक जोड़ कर अंतिम मेरिट सूची के आधार पर अंतिम पैनल तैयार किया जायेगा जिसे वर्ष भर में उत्पन्न होने वाली रिक्तियों के लिए उपयोग में लाया जायेगा।

  • जिला स्तर पर जिलों के अधीन विद्यालयों के लिए आवश्यक शिक्षकों की संख्या का निर्धारण कर विज्ञापन तैयार कर प्रदेश के 02 प्रमुख समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कराया जायेगा।

IBPS Recruitment 2023

EMRS RECRUITMENT 2023 Salary –

  • PGT – ₹42000/-
  • TGT – ₹45000/-

How To Apply

  • आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को नीचे दिए गए official notice लिंक पर click करना होगा
  • official notice पर click करते ही आपके सामने विभागीय विज्ञापन खुल जाएगा
  • जिसका आपको सावधानी से अध्ययन करना होगा
  • Official Notice का सावधानी से अध्ययन करने के बाद आपको Official Notice मे दिए गए Application Form को Fill करना होगा
  • इसके बाद Official Notice मे दिए गए पते पर डाक / स्पीड पोस्ट (corrier / Speed Post) कर आवेदन प्रस्तुत करना होगा
  • यदि आपको आवेदन (Apply) करने मे कोई परेशानी होती है तो आप हमारे experts द्वारा भी APPLICATION FORM submit करवा सकते हैं
  • हमारे experts द्वारा किसी भी प्रकार कि सहायता के लिए आप इस No. 7000453183 पर whatsapp massage कर सकते हैं

OFFICIAL NOTICE –

CLICK HERE

OFFICIAL WEBSITE –

CLICK HERE

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

join whatsappjoin whatsapp

यह खबर भी पड़े

इस post को आगे share ज़रूर कीजिये, अन्य खबरें निचे दी गयीं हैं –

Share
Share
Share
Share

Latest Updates

रोजगारी से जुडी और भी जानकारी समय पे पाने के लिए हमारे WEBSITE  BOKA  NEWS POINT को फॉलो करे