PMSBY Yojana 2023 – Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana 2023 मात्र ₹20 जमा करे और करवाएं ₹2 लाख का insurance APPLY NOW FREE

PMSBY Yojana 2023 – Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana 2023 मात्र ₹20 जमा करे और करवाएं ₹2 लाख का insurance APPLY NOW FREE

PMSBY – Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana – यदि आप भारतीय नागरिक हैं अथवा आपकी उम्र 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच है, यदि आप किसी सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत हिस्सा लेना चाहते हैं जहां आपको सालाना कोई राशि जमा करने की आवश्यकता ना हो तो आप प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhanmantri Suraksha Beema Yojna, PMSBY) का हिस्सा बन सकते है। इस योजना मे हिस्सा लिए नागरिकों को प्रति वर्ष मात्र ₹20 जमा करना होगा, अधिक जानकारी के लिए article पुरा पड़ें ।

प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा योजना क्या है

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhanmantri Suraksha Beema Yojna, PMSBY) की शुरुआत 9 जून 2015 में की गई थी इस योजना के अंतर्गत भाग लिए गए भारतीय नागरिक को प्रतिवर्ष मात्र ₹20 जमा करने की आवश्यकता होती है जो उनके खाते से प्रतिमाह ₹1.50 के हिसाब से काट लिए जाते हैं ।

यह एक दुर्घटना बीमा योजना है जिसके अनुसार यदि किसी व्यक्ति का एक्सीडेंट हो जाता है परंतु उसकी जान नहीं जाती है तो उस व्यक्ति को PMSBY Yojana के अंतर्गत ₹100000 तक की राशि प्राप्त हो जाएगी ।

यदि व्यक्ति का एक्सीडेंट होने हेतु उसकी जान चली जाती है तो उसके घर वालों को ₹200000 तक की राशि प्राप्त कराई जाएगी ।

PMMY Loan Yojna 2023, अब हर व्यक्ति को मिलेगा लोन, 18 वर्षीय भी कर सकते है आवेदन, 10 लाख तक का लोन ! APPLY NOW

PMSBY Scheme Rules 2023 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के नियम –

  • यह एक एक्सीडेंटल योजना है यदि इसमें हिस्सा लिए गए व्यक्ति की मौत दुर्घटना से नहीं होती है तो दर्ज किए गए निर्धारित नॉमिनी को कोई राशि प्राप्त नहीं होगी ।

  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत 9 जून 2015 में की गई थी उस समय इस हिस्सा लेने हेतु नागरिकों को सालाना ₹12 जमा करने की आवश्यकता होती थी 2023 मे इस योजना में थोड़ा सुधार किया गया है अथवा अब प्रती वर्ष शुल्क भी बढ़ा दिया गया है।

  • इस योजना को सफल बनाने के लिए प्रधानमंत्री शासन द्वारा 10000 करोड़ से अधिक राशि का उपयोग किया गया है।
    कई नागरिकों को इस योजना के तहत राशि प्राप्त हो चुकी है।

PMSBY योजना में आवेदन करने की योग्यता ( PMSBY Eligibility ) –

  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में हिस्सा लेने हेतु नागरिकों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष तक होनी चाहिए ।

  • भाग लिया गया व्यक्ति भारतीय नागरिक होना चाहिए।

PMSBY Online Registration –

  • पीएमएसबीवाई योजना भाग लेने के लिए online एव offline दोनों माध्यम का उपयोग किया जा सकता है।
  • ऑनलाइन माध्यम का उपयोग करने हेतु PMSBY की ऑफिशियल वेबसाइट कार उपयोग किया जा सकता है ।
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना मे ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने हेतु योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में उपस्थित होकर जानकारी लि जा सकती हैं PMSBY योजना मे ऑनलाइन एव ऑफलाइन माध्यम से आवेदन बैंक द्वारा भी किया जाता है।

PMSBY के लाभ –

मृत्यु पर – नामांकित व्यक्ति को रु 2 लाख
दोनों आँखों की कुल और अपूरणीय हानि या दोनों हाथों या पैरों के उपयोग की हानि या एक आँख की दृष्टि की हानि और हाथ या पैर के उपयोग की हानि होने पर अभिदाता को रु. 2 लाख
एक आंख की दृष्टि की कुल और अपूरणीय हानि या एक हाथ या पैर के उपयोग की हानि होने पर रु.1 लाख तक का लाभ

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana 2023 मे आवेदन करने हेतु जरूरी दस्तावेज –

आधार कार्ड (Adhar Card)
या (OR)
वोटर आईडी कार्ड (Votar ID Card)
या (OR)
पैन कार्ड (Pan Card)
या (OR)
ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
या (OR)
MGNREGA कार्ड (MGNREGA Card)

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

join whatsappjoin whatsapp

यह खबर भी पड़े

इस post को आगे share ज़रूर कीजिये, अन्य खबरें निचे दी गयीं हैं –

Share
Share
Share
Share

Latest Updates

रोजगारी से जुडी और भी जानकारी समय पे पाने के लिए हमारे WEBSITE  BOKA  NEWS POINT को फॉलो करे