Current Affairs Today 2022 – CG Vyapam, UPSC, Banking, inspector, SSC, करेंट अफेयर्स नवंबर 2022 FREE

Current Affairs Today 2022 – CG Vyapam, UPSC, Banking, inspector, SSC, करेंट अफेयर्स नवंबर 2022

Current Affairs Today 2022

नोट :- सभी प्रेशनों के उत्तर आपको नीचे एकसाथ दिए गए हैं ।

Q1) भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शासकीय नवीन महाविद्यालय नवागढ़ का नाम किस नाम पर करने की घोषणा की –

1. रत्न डॉ गुलाब सिंह महाविद्यालय ।
2. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महाविद्यालय ।
3. लिंगेश्वर महाविद्यालय ।
4. इनमे से कोई नही ।

Q2) छत्तीसगढ़ का पहला प्लास्टिक पार्क कहां होगा –

1. सरकंडा ( बिलासपुर )
2. सरोरा ( रायपुर)
3. ट्रांसपोर्ट नगर ( कोरबा )
4. भिलाई ( दुर्ग )

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

join whatsappjoin whatsapp

Q3) किस एयरपोर्ट ने देश के घरेलू एयरपोर्ट्स मैं सर्वाधिक हवाई यात्रियों का रिकॉर्ड दर्ज किया दर्ज किया है –

1. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट ( रायपुर )
2. छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा ( मुंबई )
3. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ( दिल्ली )
4. इनमें से कोई नहीं ।

Q4) इस साल छत्तीसगढ़ में किसे गुंडाधुर से सम्मानित किया गया है –

1. अमितेश मिश्रा ।
2. राहुल सिंह ।
3. अमिता सिंह ।
4. इनमें से कोई नहीं ।

Q5) कॉमनवेल्थ गेम्स मैं महिला मुक्केबाज नीतू घनघास ने कोन सा पदक जीता है ?

1. गोल्ड
2. सिल्वर
3. ब्रोंज
4. इनमे से कोई नहीं

Q6) प्रदेश में पैरा संकलन व्यवस्था के लिए हर गौठन को कितने रुपए दिए जा रहे हैं –

1. ₹30000/-
2. ₹40000/-
3. ₹50000/-
4. ₹55000/-

Q7) हिमाचल प्रदेश में हाल ही में दुनिया का सबसे ऊँचा मतदान केंद्र कौन सा बना है ?

1. कंगरा
2. कुल्लू
3. मंडी
4. टशीगंग

Q8) हाल ही मे किस राज्य सरकार ने 10 नवंबर को बाजरा दिवस मनाया है ।

1. छत्तीसगढ़
2. उड़ीसा
3. महाराष्ट्र
4. दिल्ली

Q9) हाल ही में T20 में 4000 रन बनाने वाले पहले खिलाडी कौन बने हैं ?

1. रोहित शर्मा ।
2. जोश बटलर ।
3. विराट कोहली ।
4. एलेक्स हैल्स ।

Q10) रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य में विवाह संस्कार एवं अन्य श्रेणी में किस राज्य को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ –

1. झारखंड
2. उड़ीसा
3. छत्तीसगढ़
4. इनमें से कोई भी नहीं

Current Affairs Today 2022 - Answers

उ1) लिंगेश्वर महाविद्यालय ।

उ2) सरोरा ( रायपुर) – भारत शासन द्वारा पूरे भारत में 10 प्लास्टिक पार्क बनाने की मंजूरी दी गई है जिसमें से छत्तीसगढ़ में यह पहला एक मात्र प्लास्टिक पार्क होगा जिसे बनाने के लिए 32 एकड़ जमीन का उपयोग किया जाएगा ।

उ3) स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट ( रायपुर ) ने देश के घरेलू एयरपोर्ट्स मैं सर्वाधिक हवाई यात्रियों का रिकॉर्ड दर्ज किया है ।
सितंबर 2022 में लगभग 175533 यात्रियों का आगमन स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट मे हुआ हैं ।

उ4) अमितेश मिश्रा – रितेश मिश्रा गुजरात गुजरात नेशनल के गेम्स में छत्तीसगढ़ को रोलर व स्केटिंग प्रतियोगिता के दम पर छत्तीसगढ़ को स्वर्ण पदक दिलाया है ।
1 नवंबर 2022 राज्य स्थापना दिवस के दिन खेल को बढ़ावा देने के लिए शहीद गुंडाधुर अवार्ड एवं तीरंदाजी के लिए अमितेश मिश्रा को सम्मानित किया गया हैं ।

उ5) गोल्ड

उ6) ₹40000/- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात के दौरान इस बारे में कहा था ।

उ7) टशीगंग

उ8) उड़ीसा

उ9) विराट कोहली।

उ10) उड़ीसा

यह खबर भी पड़े

इस post को आगे share ज़रूर कीजिये, अन्य खबरें निचे दी गयीं हैं –

Share
Share
Share
Share

Latest Updates

रोजगारी से जुडी और भी जानकारी समय पे पाने के लिए हमारे WEBSITE  BOKA  NEWS POINT को फॉलो करे