Chhattisgarh कोरबा जिले मे बैल की घंटी चोरी होने पर पड़ोसी को जान से मार डाला

Chhattisgarh (छत्तीसगढ़) के कोरबा जिले मे बैल की घंटी चोरी होने पर पड़ोसी को जान से मार डाला !

chhattisgarh (छत्तीसगढ़) मे बंगो थाने के पास के छेत्र कुम्हीपानी मे बैल के गले से घंटी चोरी होने पर आरोपियों ने खूंटे पर बांध कर पीट पीट कर मार डाला!

विस्तार -

Chhattisgarh (छत्तीसगढ़), जिला कोरबा के बांगो थाने में हाल ही में एक केस दर्ज हुआ है जिसमें पुलिस ने आरोपी एवं उसके घर समेत चार और लोगों को गिरफ्तार किया है दरअसल , ग्राम कुम्ही पानी में वीरेंद्र एक्का नामक एक व्यक्ति रहता था जिसकी उसके पड़ोसी बालसाय तिर्की से पुरानी दुश्मनी थी ! इस बीच कल सुबह 11:00 बजे के आसपास किसी ने वीरेंद्र एक्का के घर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी एवं जाते वक्त उसके बैल के गले की घंटी भी चोरी कर ली !

वीरेंद्र एकका एवं उसके परिवार को उसके पड़ोसी बालसाय पर शक था इसलिए कल रात 8:00 बजे वीरेंद्र, उसकी पत्नी बुधमनिया, भाई फिलिप, उसके भाई की पत्नी सोनामनी एवं उसकी मां खलासो बालसाय के घर जबरदस्ती घुस गए एवं मारपीट करने लगे इसी बीच उन्होंने ‘बालसाय तिर्कि’ को लकड़ी के एक खूंटे से बांध दिया एवं पीट-पीटकर उसकी जान ले लिए!

join Whatsapp image

इस post को आगे share ज़रूर कीजिये, अन्य खबरें निचे दी गयीं हैं –

Share
Share
Share
Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *