सन् 1983 मे अमेरिका मे सब से पेहला मोबाइल फोन लौंच किया गया था अथवा भारत मे सब से पेहला मोबाइल फोन सन् 1995 मे लौंच किया गया था उसके बाद से तो जैसे अब सभी मनुष्य के लिए मोबाइल आवश्यक हो गया है l
Most selled smartphones
अगर हम सवाल करते हैं की पुरे दुनिया मे सब से ज्यादा बेचा गया फोन कोन सा है ! तो आपके दिमाग मे दो बातें आयेगी या तो कोई एंड्रोइड स्मार्टफोन ( Android smartphone) होगा या फिर कोई Iphone , पर ऐसा नही है –
1) पेहले नंबर पे स्थित जो सबसे ज्यादा बेचा गया मोबाइल फोन है उसका नाम है “NOKIA 1100“ यह एक कीपैड (KEYPAD) बेस्ड मोबाइल फोन है जो NOKIA कंपनी द्वारा सन् 2003 मे लौंच किया गया था इसकी कीमत उस समय कुछ 850 रु के करीब रखी गई थी l
इस फोन के कुल 250+ million (25 crore) से भी ज्यादा units सेल की गई है ! यह फ़ोन आज भी इंडिया में काफी लोग इस्तिमाल करते है !
2) दूसरे नंबर पर स्थित NOKIA कंपनी का ही NOKIA 1110 नामक फोन है जो सन् 2005 मे लौंच किया गया था इसकी कीमत उस समय कुल 1100 रु के आस पास रखी गई थी
इस फोन के भी लगभग 250 million (25 crore) units बेची जा चुकी है l
3) तीसरे नंबर पर Apple कंपनी का iphone 6 रखा गया है जो सन् 2014 मे लौंच किया गया था
इस फोन की लगभग 224 million (22.4 crore) units बेची जा चुकी है l
Most selled smartphones in 2022
2022 मई के आंकड़ों के अनुसार आईफोन 12 (iphone 12), आईफोन 13 (iphone 13), आईफोन 13 प्रो (iphone 13 pro) आईफोन 13 प्रो मैक्स (iphone 13 pro max) एवं सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा (Samsung Galaxy S22 ultra) यह वह 5 स्मार्टफोन है जो अभी तक सबसे ज्यादा बेचे गए हैं इसमें आईफोन 13 अभी तक सबसे ज्यादा भेजा गया स्मार्टफोन है एप्पल कंपनी द्वारा ! यह एकमात्र स्मार्टफोन है जिसके द्वारा एप्पल कंपनी के shares में 5.6% की बढ़ोतरी हुई है !
Most selled smartphones brand in 2022
गूगल के मुताबिक 2022 मे अगस्त माह तक के आंकड़ों के अनुसार सैमसंग (samsung) ने पिछले 8 महिनो मे 290 मिलियन्स से भी ज्यादा मोबाइल ट्रांसपोर्ट किए हैं अथवा 2021 के मुताबिक सैमसंग कंपनी के shares से 25% की बढ़ोतरी हुई है l
इस post को आगे share ज़रूर कीजिये, अन्य खबरें निचे दी गयीं हैं –